अरुणकमल की कविताओं में अंतरराष्ट्रीय चेतना

Author
Guhanandan
Keywords
आयाम;चेतना;विश्वप्रजापतित्व;अपमिश्रण;भौगोलीकरण;अवगमन;संवेदनशीलता ।
Abstract
अरुणकमल सत्तरोत्तर कवियों में प्रमुख और विशष्ट हैं । अंग्रेजी के प्राध्यापक होते हुए भी हिन्दी कविता में उनकी विशेष रुचि व आसक्ति बनी रही । समसामयिक मुद्दों को केंद्रित करके उन्होंने अपनी कविताओं का सृजन किया है । साम्यवादी विचारधारा परिपूर्ण प्रगतिवादी काव्य की विशेषताओं से अपने काव्य को समलंकृत करते हुए समसामयिक तत्वों को अपने काव्य का विषय बनाकर अपनी केवल धार से लेकर योगफल तक काव्य संग्रहों का प्रकाशन करवाया । उनका एक अनूदित काव्यसंग्रह ‘जब पुकारती है कोयल’है जोकि वियतनामी कवि ‘तो हू’ की प्रगतिवादी उद्गार व भावाभिव्यंजना थी । कवि की चेतना स्थानीय समसामयिक मुद्दों को विचार प्रदान करने से एक कदम आगे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को अपनी वाणी देना चाहती है । यह उनके अंतरराष्ट्रीय नागरिकता का परिचायक है । कवि अरुणकमल ने प्रगतिवादी कविता व समसामयिक कविता से अंतरराष्ट्रीय विचारधारा को निरूपित किया है । इस शोध-लेख का उद्देश्य है कि अरुणकमल की कविताओं में होनेवाली अंतरराष्ट्रीय चेतना प्रतिपादित हो ।
References
[1] आचार्यरामचंद्रवर्मा, मानकहिन्दीकोश, प्रयाग
[2] अरुणकमल, अपनीकेवलधार, पृ.11, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[3] अरुणकमल, अपनीकेवलधार, पृ.19, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[4] अरुणकमल, अपनीकेवलधार, पृ.19, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[5] अरुणकमल, अपनीकेवलधार, पृ.26, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[6] अरुणकमल, अपनीकेवलधार, पृ.52, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[7] अरुणकमल, नएइलाकेमें, पृ.81, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[8] अरुणकमल, मैंवोशंखमहाशंख, पृ.56, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[9] अरुणकमल, मैंवोशंखमहाशंख, पृ.57, अरुणकमल, मैंवोशंखमहाशंख, पृ.78, वाणीप्रकाशन, नईदिल्ली
[10] अरुणकमल, मैंवोशंखमहाशंख, पृ.78,
वाणीप्रकाशन, नईदिल्लीअंतरजाल–चेतनाकेपाँचआयाम-
[11] अंतरजाल-https://hi.wikipedia.org/wiki/चेतना
[12] अंतरजाल–चेतनाकेपाँचआयाम-
[13] http://literature.awgp.org/book/Gayatree_kee_panchakoshee_sadhana/v7.13
[14] अंतरजाल–CWLG Definition – Global Consciousness –
https://www.surveymonkey.com/r/ZYJ7CW3
[15] अंतरजाल–https://libguides.westsounda
cademy.org/wsee/global-consciousness
[16] अंतरजाल- https://hi.wikipedia.org/wiki/मिलावट

Received : 05 July 2021
Accepted :23 September 2021
Published :27 September 2021
DOI: 10.30726/ijlca/v8.i3.2021.83006

अरुणकमल-की-कविताओं-में-अंतरराष्ट्रीय-चेतना.pdf